जिले में स्वास्थ्य सेवा की जांच करेगी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम 26 नवंबर को जमशेदपुर आएगी और 30 नवंबर तक अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी। टीम सदर अस्पताल में लेबर रूम, चाइल्ड वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और अन्य सुविधाओं का जायजा...
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेगी। दिल्ली से डॉक्टरों और आईएएस अधिकारियों की टीम 26 नवंबर को जमशेदपुर आ रही है, जो 30 नवंबर तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी। वहीं, जमशेदपुर सदर अस्पताल में टीम लेबर रूम, चाइल्ड वार्ड व ऑपरेशन थियेटर समेत बेड, ब्लड बैंक और वैक्सीन स्टोरेज की जांच करेगी। कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के आने की सूचन से जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र के हर मुद्दे पर दिनभर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था सुधारने की योजना बनाई गई। दूसरी ओर, राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन तक जिले के एक-एक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी, ताकि कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के आने से पूर्व खामियों को दूर किया जा सके। हालांकि, राज्य मुख्यालय की टीम शाम को लौट गई है, लेकिन राज्य की टीम ने चाकुलिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, पोटका, जुगसलाई, पटमदा व अन्य क्षेत्रों के चिकित्सा अधिकारियों को सुधार कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। निरीक्षण के मद्देनजर कुष्ठ, टीबी व अन्य विभाग के पदाधिकारी अबतक की जांच और स्वस्थ होने वाले मरीजों की सूची बनाने में जुटे हैं। बताया जाता है कि कॉमन रिव्यू मिशन की टीम स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का आकलन करने के साथ लाभुकों की जांच कर सकती है। वहीं, अस्पतालों में वेंटिलेटर, वॉर्मर जैसी सुविधाओं के साथ जांच यंत्रों के इस्तेमाल पर रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग रांची की टीम ने किया निरीक्षण, मिली खराबी
जिला के स्वास्थ्य केंद्रों की निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य विभाग रांची की टीम को कई जगह खामी मिली। सूचना के अनुसार, कई स्वास्थ्य केंद्रों में साइन बोर्ड भी नहीं था, तो कहीं सभी कुछ अस्त-व्यस्त मिला है। इससे राज्य की टीम ने तत्काल सुधार का आदेश दिया है। इससे सिविल सर्जन ने एक-दो दिनों में साइन बोर्ड लगाने की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।