Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCold Weather Increases Patient Numbers at MGM Hospital Amid Rapid Climate Changes

ठंड के साथ ही अस्पतालों मे बढ़े मरीज, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायतें ज्यादा

मौसम में तेजी से बदलाव के कारण एमजीएम अस्पताल में ठंड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों में बुखार, सर्दी-खांसी और दस्त की शिकायतें बढ़ी हैं। अस्पताल में रोज 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 18 Nov 2024 05:26 PM
share Share

मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण ठंड के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एमजीएम अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। मेडिसीन और शिशु रोग विभाग में इसके ज्यादा मरीज आ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिन में तेजी से तपमान में कमी आने के कारण ठंड बढ़ गई है। एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में रोज 20 से 30 मरीज आ रहे हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। इन मरीजों में से अधिकतर को दवा देकर छोड़ दिया जा रहा है। कई बच्चों को डिहाइड्रेशन या दस्त, उल्टी आदि की शिकायत हो रही है, उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है।

ठंड के कारण भर्ती होने वाले मरीजों को बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत आ रही है तो अस्पताल में दवाइयां मिल रही हैं। ये दवा मरीजों को तो दी जा रही हैं, लेकिन अन्य दवा की जरूरत होने पर मरीज को बाहर से खरीदनी होगी।

सुबह और शाम बरतें सावधानी

अभी तेजी से मौसम बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में काफी बदलाव हो रहा है। ऐसे में सभी उम्र के लोगों को खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सुबह या शाम में निकलने के दौरान हल्के गर्म कपड़े जरूर पहनकर निकलना चाहिए। ब्लड प्रेशर के मरीजों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें