संस्थापक दिवस पर शहर को मिलेगी हॉकी एकेडमी
टाटा स्टील इस वर्ष संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर को नवल टाटा हॉकी एकेडमी की सौगात देने जा रही है। टेल्को स्थित इंद्रानगर में निर्मित इस...
टाटा स्टील इस वर्ष संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर को नवल टाटा हॉकी एकेडमी की सौगात देने जा रही है। टेल्को स्थित इंद्रानगर में निर्मित इस एकेडमी का उद्घाटन टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे। वे दो मार्च को दोपहर 2.30 बजे उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने शनिवार को बेल्डीह क्लब के मेन हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
चेयरमैन टाटा मोटर्स का भी दौरा करेंगे। प्रेसवार्ता में टाटा स्टील यूटीलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिडेट (पुराना नाम जुस्को) के प्रबंध निदेशक तरुण डागा और वरीय महाप्रबंधक धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे। मिश्रा ने प्रजेंटेशन के जरिए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
इस वर्ष संस्थापक दिवस का थीम एजाइल टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो
संस्थापक दिवस पर प्रत्येक वर्ष एक थीम तय किया जाता रहा है। चाणक्य चौधरी ने कहा कि तीन मार्च को टाटा स्टील अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ संस्थापक की जयंती मनाती है और इसके मूल में सामुदायिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य की उनकी दृष्टि अंतर्निहित है। टाटा स्टील समेत सभी सफल प्रतिष्ठानों ने कार्यस्थल संस्कृति और पर्यावरण में एजीलिटी की आवश्यकता को स्वीकार किया है। एजीलिटी हमेशा सबसे पहली पंक्ति में रही है और बदलाव को धारण करने और इसे प्रभावी करने के लिए यह लीडरों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस बार संस्थापक दिवस का थीम एजाइल टुडे फॉर अ सस्टेनेबल टुमॉरो रखा गया है।
2 मार्च को जुबली पार्क में होगा विद्युत सज्जा का उद्घाटन
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण संस्थापक दिवस संक्षिप्त रूप में सादगी से मनाया जाएगा। सीमित शारीरिक भागीदारी के साथ कुछ कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष जुबली पार्क के सीमित क्षेत्र में विद्युत सज्जा की जाएगी। चाणक्य चौधरी ने कहा कि जुबली पार्क स्थित संस्थापक की प्रतिमा के आसपास और मुगल गार्डेन की विद्युत सज्जा की जा रही है। इसका स्वीच ऑन दो मार्च की शाम 6.30 बजे चेयरमैन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विद्युत सज्जा तीन मार्च तक शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। लेकिन पार्क में आमजनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस बार एग्जीबिशन इसबार नहीं लगेगा। टाटा स्टील एक दर्जन से अधिक हेरिटेज भवनों समेत 30 से अधिक चौराहों का विद्युत सज्जा करेगी। यह विद्युत सज्जा 2 मार्च से 5 मार्च तक रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।