Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChowkidar Recruitment Exam Key Rules and CCTV Monitoring Announced

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा समाप्त होने पर ही छोड़ सकेंगे हॉल

जिला प्रशासन ने चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए नियम बनाए हैं। परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। ओएमआर सीट का उपयोग किया जाएगा और काले बॉल प्वाइंट पेन लाना आवश्यक है। उम्मीदवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 30 Nov 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

जिला प्रशासन ने एक दिसंबर को होने वाली चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। तय किया गया है कि परीक्षा समाप्त होने के पहले किसी को हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा बहुविकल्पीय है, इसलिए ओएमआर सीट पर ली जाएगी। इसलिए गोला भरने के लिए काले रंग के बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना है, उसे परीथार्थियों को अपने साथ लाना है। उम्मीदवारों को ओएमआर सीट के ऊपरी भाग में नाम या पहचान चिह्न नहीं लिखना है। यदि ऐसा पाया गया तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ओएमआर सीट के निर्धारित स्थान पर ही नाम व रोल नंबर, जाति या श्रेणी, दिनांक और हस्ताक्षर जैसे विवरण भरने हैं। ओएमआर सीट को मोड़ना भी नहीं है। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में न तो किताब या नोट ले जा सकेंगे और न ही मोबाइल, कैलकुलेटर सहित कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग करते पाए जाने पर दंडित किया जाएगा और पात्रता रद्द कर दी जाएगी। मिटाने के लिए तरल पदार्थ का उपयोग करने पर नंबर कट जाएंगे। प्रश्न का एक ही उत्तर देना है। एक से अधिक उत्तर देने पर नंबर नहीं मिलेगा। प्रश्न पत्र में यदि उत्तर के विकल्प में क, ख, ग, घ अंकित हो तो ओएमआर सीट में उसे क्रमश: ए, बी, सी, डी मानते हुए उत्तर देना है।

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। शुक्रवार से सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया। शनिवार तक सभी 13 केन्द्रों पर इसे लगा दिया जाएगा। 305 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 5496 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें