एसकेपीएस में बिना आग व चूल्हे के बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन
श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर में शनिवार को पाकशाला का आयोजन किया गया। बच्चों ने बिना आग और चूल्हे के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। कार्यक्रम में स्वच्छता पर ध्यान दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. हरिवल्लभ सिंह...
श्रीकृष्ण पब्लिक स्कुल बिष्टूपुर में शनिवार को बच्चों के लिए पाकशाला का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बिना आग और चूल्हे के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर दिखाया। कार्यक्रम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रधान सचिव डॉ. हरिवल्लभ सिंह आरसी तथा अरका जैन के निदेशक डॉ. अंगद तिवारी ने बच्चों के बनाए व्यंजनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। आयोजन में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय की प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी, उप प्राचार्या डॉ. रंजना कुमारी, संयोजिका डॉ. बबीता तिवारी व अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।