Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChildren Shine at Jamshedpur s Angel Step Play School s Talent Fair

एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप ने बागुनहातु फुटबॉल मैदान में आयोजित किया बाल मेला

जमशेदपुर में एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। विधायक पूर्णिमा दास ने उद्घाटन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, चित्रकला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप ने बागुनहातु फुटबॉल मैदान में आयोजित किया बाल मेला

जमशेदपुर। एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बाल मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। विधायक पूर्णिमा दास ने इस आयोजन का उद्घाटन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साहू भी इस आयोजन में शामिल हुए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें शशि वीर राणा, सुभाष प्रमाणिक, मछंदर निषाद, नागेश्वर राव, राजू कालिंदी और कोंको बागती आदि शामिल हैं। मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।एंजेल स्टेप प्ले स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता सिन्हा ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस बाल मेले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें चित्रकला, संगीत, नृत्य और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस बाल मेले ने बच्चों को एक मंच प्रदान किया, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें