Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChildren s Day Celebrated at Sai Saraswati English School with Games and Delicious Food

बाल मेले में बच्चों ने की जमकर मस्ती

जमशेदपुर के साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव जयंती शांता ने उत्साह को शब्दों में व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया, जैसे म्यूजिकल चेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 30 Nov 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on
बाल मेले में बच्चों ने की जमकर मस्ती

जमशेदपुर संवाददाता साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल बिरसानगर जोन नंबर 6 में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की सचिव जयंती शांता, निर्देशक शुभम, रमन और प्रधानाध्यापक अनिल कुमार घोष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विद्यालय की शिक्षिका सांध्य एवं मनी ने उद्घोषिका का कार्यभार संभाला। विद्यालय की सचिव जयंती शांता ने कार्यक्रम में बाल मन में पनपते उत्साह को बताते हुए विचारों को शब्दों द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अलग-अलग गेम्स जैसे म्यूजिकल चेयर, लक्की ड्रॉ, लॉटरी, बेंगल गेम, बिंदी गेम, कैंडल गेम, ग्लास गेम, कार रेस, व्हील गेम, डीजे डांस, बैलून गेम्स, कैच द कार, बर्थडे कैप गेम इत्यादि खेलों का आनंद उठाया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चाऊमीन, मोमोज, गोलगप्पा, चाट, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, जूस इत्यादि स्वाद चखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया। किरनजीत कौर, जानकी श्रेष्ठ, नीतू कौर, मैरी, सोनी, चन्दना, संध्या, अन्नपूर्णा चंद्रा, श्रुति, सोनी, मिनती,नीता, वर्षा, सुचित्रा, प्रियंका तथा संदीप सर रंजीत सर, अपूर्वा, जगजीत, स्मृति, नवनीत, मधुमिता, मानी, वर्षा नाग ने अपनी भूमिकाएं निभाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें