जान हथेली पर रख रेलवे ट्रैक पार कर रहे स्कूल के बच्चे
गुवा क्षेत्र के ठाकुरा गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। 2010 में सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से पुलिया बनाई गई थी, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज से जाने में केवल 5...
गुवा, संवाददाता। गुवा क्षेत्र के ठाकुरा गांव के बच्चे जान हथेली पर रख रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। ज्ञात हो कि ठाकुरा गांव से गुवा बाजार आने के लिए डीएमएफटी फंड द्वारा 2010 में सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से ठाकुरा गांव के ग्रामीणों के लिए आने-जाने के लिए एक पुलिया का निर्माण कराया गया था। ठाकुरा गांव के लोगों के लिए आने-जाने के लिए बनायी गयी पुलिया से गुवा आने में 45 मिनट लगता है। जबकि रेल ओवरब्रिज से पांच मिनट। इसी कम दूरी को लेकर स्कूली बच्चे भी जान हथेली पर लेकर रेलवे ओवरब्रिज पार कर स्कूल पढ़ने जाते हैं। इससे कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।