Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChief Minister Livestock Development Scheme Insurance Claims for Pet Deaths

जानकारी के अभाव में पशुपालक बीमा का दावा नहीं करते

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पालतू पशुओं की मृत्यु पर बीमा क्लेम का लाभ मिलता है। जानकारी के अभाव में पशुपालक क्लेम नहीं कर पाते हैं। उपायुक्त ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि लाभुक उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 24 Dec 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को पालतू पशु के मरने पर इंश्योरेंस क्लेम का लाभ मिलता है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के संज्ञान में सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण के पश्चात गत शनिवार को आयोजित बैठक में यह मामला सामने आया कि जानकारी के अभाव में पशुपालक बीमा का दावा नहीं करते हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर व भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी का फोन नंबर जारी करने का निर्देश दिया था ताकि लाभुकों को इंश्योरेंस क्लेम करने में उचित परामर्श मिल सके। पशुपालकों को चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर 1962 है। उसमें चिकित्सीय परामर्श का समय सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक है। छोटे पशु जैसे सुकर, बकरी एवं चूजा की मृत्यु हो जाने की दशा में लाभार्थी के द्वारा अपने निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सूचना देना आवश्यक है। साथ ही बीमा इंटरमीडियरी को फोन नंबर 7311129628 एवं बीमा कंपनी (नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) को 180100 @nic.co.in ईमेल के माध्यम से सूचना देनी होगी।

बड़े पशु जैसे गाय एवं भैंस की मृत्यु हो जाने की दशा में अपने निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सूचित करेंगे। साथ ही पप्पू कुमार (8294835556), सुमदीप रंजन (7545999918) ईमेल: 210605@uiic.co.in को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। पशु-पक्षी की बीमारी से मृत्यु होने के सम्बन्ध में 15 दिनों तक कोई भी क्लेम देय नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें