Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChennaiyin FC Secures 2-1 Victory Over Assam Rifles in Durand Cup Group D Match

चेन्नईयिन एफसी ने असम राइफल्स को 2-0 से हराया

चेन्नईयिन एफसी ने डूरंड कप में असम राइफल्स को 2-1 से हराया। जेफरसन ने राइफल्स को बढ़त दिलाई, लेकिन रोमारियो ने पेनल्टी से बराबरी की। प्रफुल ने अंतिम क्षणों में विजयी गोल किया। असम राइफल्स ने सभी मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 Aug 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नईयिन एफसी ने रविवार शाम को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप डी मैच में असम राइफल्स फुटबॉल टीम पर 2-1 से जीत हासिल कर इंडियन ऑयल डूरंड कप अभियान का समापन किया। जेफरसन नॉनग्रूड ने राइफलमैन को दूसरे हाफ के अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिलाई, लेकिन रोमारियो जेसुराज ने पेनल्टी कन्वर्जन के जरिए बराबरी कर ली। इसके बाद प्रफुल ने विशाल के कॉर्नर से विजयी गोल किया, जो गेम का आखिरी अटैक था। असम राइफल्स ने ग्रुप डी में अपने तीनों मैच गंवाए हैं। जमशेदपुर और आर्मी इलेवन के बीच होने वाले मैच से ग्रुप टॉपर्स का फैसला होगा। जब खेल लगभग बराबरी की ओर बढ़ रहा था, तब इरफान के एक और प्रयास को शोभन ने कॉर्नर के लिए विफल कर दिया। अंतिम सीटी बजने में कुछ सेकेंड बचे थे, तभी प्रफुल ने विशाल की डिलीवरी पर अपने मार्कर से आगे छलांग लगाई और हेडर को शोभन के पास पहुंचा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें