Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChamber of Commerce Raises Concerns Over High Circle Rates for Residential Flats in Singhbhum

सिंहभूम चैंबर ने शहर में आवासीय फ्लैट की रजिस्ट्री में असमानता का मुद्दा उठाया

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने आवासीय फ्लैट्स की खरीद-बिक्री पर निर्धारित सर्किल रेट को वास्तविक बाजार मूल्य से अधिक मानते हुए सरकार को पत्र लिखा है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि नए और पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Sep 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय फ्लैट की खरीद-बिक्री पर सरकार की ओर से निर्धारित सर्किल रेट का वास्तविक बाजार मूल्य से अधिक होने पर भू राजस्व एवं निबंधन विभाग के सचिव चन्द्रशेखर को पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट कराया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव एवं उपायुक्त को भी भेजी है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में सरकार द्वारा आवासीय फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए निर्धारित मूल्य, वास्तविक बाजार मूल्य से अधिक है। इसके अलावा यह भी देखा गया कि नए आवासीय फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए जितना मूल्य निर्धारित है, वही दर पुराने आवासीय फ्लैट्स की खरीद/बिक्री पर भी लग रहा है, जो तर्कसंगत नहीं है। एक ही स्थान पर नए एवं पुराने फ्लैट की रजिस्ट्री का मूल्य वस्तुस्थिति की हिसाब से एक समान नहीं होना चाहिए। इससे आमलोगों में असमंजस की स्थिति भी पैदा होती है। चैंबर ने भू-राजस्व एवं निबंधन विभाग तथा सरकार को इससे संबंधित लोगों से चर्चा कर एवं सुझाव लेकर मूल्य निर्धारित करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें