Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCGPC Deliberates on One Person One Vote Decision for Gurdwara Elections

प्रधान पद के चुनावों में एक व्यक्ति एक वोट पर मंथन जारी

सीजीपीसी ने 12 अक्तूबर को प्रधान पद के चुनावों के लिए 'एक व्यक्ति एक वोट' के फैसले पर विचार किया। महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानों से व्यक्तिगत बातचीत की जाएगी, इसके बाद सामूहिक निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Nov 2024 05:07 PM
share Share

सीजीपीसी की ओर से पिछले 12 अक्तूबर को प्रधान पद के चुनावों के लिए लिए गए एक व्यक्ति एक वोट के फैसले पर मंथन जारी है। सीजीपीसी व्यक्तिगत बैठक के बाद ही उचित निर्णय पर पहुंचना चाहती है। गुरुवार को सीजीपीसी की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। सरदार भगवान सिंह ने कहा कि यह मुद्दा गंभीर है। इसपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी। महासचिव अमरजीत सिंह ने बताया कि अब प्रधानों से जल्द ही व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत की जाएगी। इसके बाद ही सामूहिक निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है की कोल्हान के गुरुद्वारों में प्रधान पद के चुनाव को लेकर सीजीपीसी द्वारा एक व्यक्ति एक वोट का फैसला लिया गया था। इसे लेकर सीजीपीसी को मिश्रित प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। अब इस मुद्दे को नए सिरे से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें