20 की हड़ताल की तैयारी को सीटीयू बनाई रणनीति
सेंट्रल ट्रेड यूनियन (सीटीयू) की बैठक में चार लेबर कोड के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया। यूनियनें मानती हैं कि ये कोड मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ हैं। हड़ताल को सफल बनाने के...

सेंट्रल ट्रेड यूनियन (सीटीयू) की संयुक्त बैठक एटक के साकची स्थित कार्यालय में सोमवार को हुई। सीटीयू के आह्वान पर केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित चार लेबर कोड को लागू करने के प्रयास के विरोध में 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया। सेंट्रल ट्रेड यूनियन का स्पष्ट मानना है कि चार लेबर कोड मजदूरों के मौलिक अधिकार के खिलाफ और पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया जा रहा है। अतः मजदूर की लड़ाई लड़ने वाली एटक, सीटू, इंटक, एआईसीसीटीयू, एआई यूटीयूसी, स्वतंत्र बैंक और इंश्योरेंस के फेडरेशन, रेल, पोस्टल, बीएसएनएल, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, कोल, इलेक्ट्रिसिटी यूनियनें इस हड़ताल में शामिल हैं।
बैठक में चर्चा के बाद तय हुआ कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी यूनियनें संयुक्त रूप से सड़क पर उतरें। कुछ अन्य निर्णय लिए गए जिनमें मजदूरों के बीच हड़ताल से संबंधित पर्चा वितरण, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट और तार कंपनी के गेट पर नुक्कड़ सभा की जाएगी, जबकि आदित्यपुर के बीको मोड एवं इमली चौक पर मजदूरों के बीच सभा की जाएगी। सभी कंपनियों को हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा। 19 मई को साकची और बिष्टूपुर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा जबकि 20 मई को हड़ताल के दिन रास्ता रोका जाएगा। हड़ताल को समर्थन देने और इसमें शामिल होने के लिए लेखक संघ, डॉक्टर्स एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, कोल्हान के अन्य मजदूर संगठन से भी अपील की जाएगी। ज्ञात हो कि बैंक और इंश्योरेंस में कार्यरत मजदूर और ऑफिसर संगठन, एआईबीईए, बेफी, एनसीबीई, आईबोक, एआईबीओए ने आधिकारिक रूप से हड़ताल में शामिल होने का नोटिस प्रबंधन को दे दिया है। बैठक की अध्यक्षता विश्वजीत देव ने की। बैठक में एटक के राज्य सचिव अंबुज ठाकुर, हीरा अरकने, सीटू के केपी सिंह, एआईयूटीयूसी के सुमित राय, लीली दास एवं संजय कुमार आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।