Central Karimiyah Plus Two Students Celebrate Earth Day with Seminar सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल में सेमिनार का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCentral Karimiyah Plus Two Students Celebrate Earth Day with Seminar

सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल में सेमिनार का आयोजन

सेंट्रल करीमिया प्लस टू के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य, विभाग प्रमुख और विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस के महत्व, भूगोल की परिभाषा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 23 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल में  सेमिनार का आयोजन

सेंट्रल करीमिया प्लस टू के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया। वेबिनार में सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल के प्राचार्य एस के कुतुबुद्दीन अंसारी, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वहीदा मैम, भूगोल विभाग की प्रमुख डॉ आले अली मौजूद थे। सबसे पहले विद्यालय की कहकशां जबीन ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया फिर शफाक सिद्दीकी ने भूगोल को परिभाषित किया। उसके बाद ख़ुशी मोदक और उसके पश्चात् टीकाराम नायक ने विस्तृत तौर पर उदाहरण के साथ सभी को पृथ्वी दिवस की जानकारी दी । प्लस टू विभाग की इंचार्ज नुजहत नेसार ने विश्व पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में बताया। उसके बाद भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में समझाया। अंत में, नैला मैम ने सभी को उनकी सुंदर उपस्थिति के लिए धन्यवाद देकर धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।