Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCentral GST Directorate Raids Uncover 100 Crore GST Scam Linked to Coal Syndicate

सौ करोड़ के जीएसटी घोटाले में रामगढ़ और झरिया में छापेमारी

सेंट्रल जीएसटी निदेशालय की टीम ने रामगढ़ और झरिया में 100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच के लिए छापेमारी की। आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया है। इस मामले का संबंध धनबाद के कोयला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 17 Jan 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on

100 करोड़ से रुपये के जीएसटी घोटाले में सेन्ट्रल जीएसटी निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और झरिया में छापेमारी की। हालांकि इस मामले का आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया। बताया जाता है कि यह मामला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और इसकी जांच चल रही है। फिलहाल करीब 10 करोड़ के जीएसटी घोटाले का पता चला है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कोयला सिंडिकेट के बड़े घोटाले का खुलासा होगा, घोटाले की रकम भी बढ़ेगी। संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार और इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही छापेमारी शुरू की थी। दूसरे दिन जब इस मामले की तह में टीम पहुंची तो आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल के बारे में पता चला कि वह झरिया भाग गया है। इसके बाद उसका पीछा किया गया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध में गुरुवार पूर्वाह्न जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस राहुल नामक युवक की तलाश कर रही थी।

सुबह-सुबह पुलिस पहुंचने से हेटलीबांध में हड़कंप मच गया था। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। पुलिसकर्मी लोगों से राहुल नामक युवक का पता पूछ रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि राहुल का आवास धर्मशाला रोड स्थित बैजनाथ भवन में है। इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी बैजनाथ भवन पहुंचे। राहुल की खोजबीन की, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिला। इसके बाद टीम लौट गई। हालांकि अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में चर्चा का विषय बन गया। सूत्रों की मानें तो पूरा मामला अवैध कोयला व जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है। लोगों के मुताबिक, कोयला कारोबार में जीएसटी पेपर के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसके तार झरिया, धनबाद और रामगढ़ समेत अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। अलग-अलग कर्मचारियों के नाम से जीएसटी पेपर के माध्यम से कई फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग सौ करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें