मिथिला सांस्कृतिक परिषद परिसर में हुई चित्रगुप्त पूजा, मेधावियों को मिला सम्मान
चित्रगुप्त विकास समिति भालूबासा ने मिथिला सांस्कृतिक परिषद परिसर में चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा की। डॉ. प्रणव कुमार और पंडित दामोदर झा ने पूजा कराई। शाम को 49 मेधावियों को कर्ण गोष्ठी पुरस्कार से...
चित्रगुप्त विकास समिति भालूबासा की ओर से कायस्थों के आराध्य चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना मिथिला सांस्कृतिक परिषद परिसर में की गई। यजमान डॉ. प्रणव कुमार एवं पुरोहित पंडित दामोदर झा ने मिथिलांचल रीति-रिवाज से पूजा कराई। शाम में समाज के 49 मेधावियों को कर्ण गोष्ठी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, कर्ण परिवार समाज के सतीश दास, मदन मोहन लाल, डॉ. जीआर कंठ, डॉ. अरविन्द लाल, डॉ. जिवेश मल्लिक को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मैथिली गीत-संगीत के साथ साथ बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी में प्रथम, द्वीतिय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रमोद दास, राजेंद्र कर्ण, दीव दास, मनोज दास एवं रतन कुमार के साथ अशोक चौधरी, अरुण दास, केडी रंजन, अमरेन्द्र कुमार, जय चौधरी, संजय कर्ण, रथीन्द्र दास, सूर्यभान लाल दास, मनोज दास, प्रमोद दास, मनोज कर्ण, रितेश रमण, रौशन कुमार, आशिष कुमार, रोहन व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।