मुखी
जमशेदपुर। मुखी समाज, केबुल मुखी बस्ती, गोलमुरी की एक बैठक सचिव गुरुचरण मुखी के अध्यक्षता
जमशेदपुर। मुखी समाज, केबुल मुखी बस्ती, गोलमुरी की बैठक सचिव गुरुचरण मुखी के अध्यक्षता में हुई। इसमें सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए 22 दिसंबर रविवार को गोलमुरी उत्कल समाज हॉल में भारतीय संविधान दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्कर्ष-2024 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसमें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग और मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में गुरुचरण मुखी, डेविड मुखी, शशिभूषण मुखी, शिवनाथ मुखी, देवेश मुखी, निखिल मुखी, लालू मुखी साहिल मुखी, जूनिल मुखी, अजय, घूंटू मुखी, रमेश मुखी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।