Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCelebrating 5th Anniversary of Shri Ram Temple Musical Storytelling Divine Wedding of Shiva-Parvati

शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग से भावविभोर हुए श्रोता

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। दूसरे दिन कथा में शिव-पार्वती विवाह का वर्णन हुआ। आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग से भावविभोर हुए श्रोता

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा शुरू होने से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ एवं व्यास का पूजन किया गया। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में चल रही श्रीराम कथा में पूजन के बाद श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा वाचक आचार्य राजेंद्र महाराज ने दूसरे दिन शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। कथा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मौजूद रहे। शिव एवं पार्वती के विवाह प्रसंग से पंडाल पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया। कथा के दौरान बीच-बीच में मनोहर गीत प्रस्तुत किया गया। आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह दिव्य है। माता पार्वती की कठिन तपस्या का परिणाम है कि भगवान शिव ने अपनी शक्ति के रूप में चयन किया। माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। आचार्य जी ने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाच के साथ बरात लेकर पहुंचे तो माता पार्वती के माता-पिता अचंभित रह गए। भगवान शिव स्वयं नंदी पर विराजमान थे और गले में नाग की माला धारण किए हुए थे। साथ में भगवान विष्णु और ब्रह्माजी भी देवताओं की टोली लेकर चल रहे थे। विधि विधान से माता पार्वती और भोलेनाथ का विवाह हुआ। विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा के समापन सत्र में मंच संचालन सूर्य मंदिर समिति के सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया।

बिरसानगर एवं साकची क्षेत्र के सूर्यभक्तों का हुआ सम्मान

कथा के समापन सत्र में बिरसानगर एवं साकची क्षेत्र में निवास करने वाले सूर्यधाम समिति के सक्रिय सदस्यों को आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया गया। कथा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, राकेश चौधरी, बबलू गोप, विकास शर्मा, युवराज सिंह, सूरज सिंह, दीपक झा, श्रीराम प्रसाद, बोलटू सरकार, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें