Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCBSE Changes CTET December 2024 Exam Schedule to December 15

सीटीईटी की परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 15 दिसंबर को होगी परीक्षा

जमशेदपुर। सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब परीक्षा 1 दिसंबर की बजाय 15 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 22 Sep 2024 03:50 PM
share Share

जमशेदपुर।सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी नोटिस जारी कर बताया कि अब परीक्षा दिसंबर की पहली तारीख के बजाय 15 दिसंबर को होगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक चलेगी। जबकि, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं, अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा 14 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। कुछ दिन पहले ही सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसके मुताबिक परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन प्रशासनिक कारणों को लेकर संशोधन किया गया है। आवेदन की तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उम्मीदवार 16 अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।  पेपर 1 या पेपर 2 में से किसी एक के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडबल्यूडी कैंडीडेट्स को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें