Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCBSE Begins Online Registration for Class 10 and 12 Exams 2026 from September 18

दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 सितंबर से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2026 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू करेगा। यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी। स्कूलों को छात्रों की सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Sep 2024 10:45 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से वर्ष 2026 दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक चलेगी। फॉर्म भरते समय छात्रों का ब्योरा एक बार में ही सही तरीके से भरना होगा। स्कूलों को छात्रों की विस्तृत जानकारी भरनी है। इस ब्योरे से ही 10वीं-12वीं की कैंडिडेट लिस्ट तैयार की जाएगी। सीबीएसई की ओर से प्रधानाचार्यों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।स्कूलों को कहा गया है कि उन्हें छात्र, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि व अन्य जानकारी को सावधानी से भरना है। स्कूल को छात्र का नाम, माता-पिता का नाम भी पूरा लिखना है। संक्षेप में लिखे गए नाम के कारण छात्रों को भविष्य में दिक्कत आएगी। इस साल सीबीएसई ने छात्र की जन्मतिथि जमा करने के लिए नया प्रारूप तैयार किया है। इस प्रारूप के आधार पर ही स्कूलों को जन्मतिथि भरनी होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस ब्योरे को एक बार में ही सही से भरें। कारण कि सीबीएसई परीक्षा संगम पोर्टल पर आवेदन में सुधार नहीं हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें