Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCBI team in chit fund scam in city will take statement today

चिटफंड घोटाले में सीबीआई की टीम शहर में, आज लेगी बयान

परसूडीह थाना अंतर्गत सरजमदा ग्राम पंचायत भवन में सीबीआई बुधवार से दो दिनों का कैम्प लगाएगी। यह कैम्प गुरुवार तक चलेगा। रांची से सीबीआई इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण के नेतृत्व में आई टीम चिटफंड कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 Oct 2020 06:23 PM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना अंतर्गत सरजमदा ग्राम पंचायत भवन में सीबीआई बुधवार से दो दिनों का कैम्प लगाएगी। यह कैम्प गुरुवार तक चलेगा। रांची से सीबीआई इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण के नेतृत्व में आई टीम चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी के शिकार लोगों से बयान लेगी। साथ ही पैसा जमा करने संबंधित दस्तावेज भी लोगों से लिया जाएगा। शाइन इंडिया एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा कई लोगों से चिटफंड के नाम पर लाखो रुपये लिए गए थे। कंपनी द्वारा लोगों का पैसा गबन कर लिया गया है। मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद उसकी जांच सीबीआई कर रही है।

परसूडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सुबह 11 से शाम 4 बजे तक यह कैंप आयोजित होगा। इसमें जो भी शिकार लोग हैं वह सीबीआई टीम के सामने आकर बयान दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें