नुक्कड़ नाटक से सीएम की छवि धूमिल करने के आरोप में साकची में केस
राज्य के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में साकची थाने में एक नाट्यकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। हिरासत में लेने के बाद वीडियो डिलीट...
एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के मामले में मंगलवार को साकची थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी एक नाट्यकर्मी को बनाया गया है। उसने अपने सोशल मीडिया पर इस नाटक को अपलोड किया था। सोमवार रात में उसे हिरासत में लेने के बाद उसके मोबाइल से वह वीडियो डिलीट कराया गया, तब छोड़ा गया। उसके बाद उसने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 26 अक्तूबर 2024 को मैंने एक नुक्कड़ नाटक के वीडियो को अपलोड किया गया था, जिससे किसी की भावना को आहत करना या किसी की छवि को धूमिल करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। फिर भी यदि उस वीडियो से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
इधर, इस मामले में एक केस साकची थाने में दर्ज किया गया है। केस झामुमो के कार्यकर्ता गुरमीत सिंह गिल ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर की शाम वह अपने मोबाइल पर फेसबुक में झारखंड चौपाल पेज देख रहा था। इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो को गलत ढंग से पेश किया गया था। इससे वे काफी दुखी हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।