पश्चिम बंगाल में घोषित लोकडाउन के दौरान रद्द ट्रेनें 28 से चलेंगी
जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन अब चार दिन की जगह तीन दिन ही लॉकडाउन रहेगा। 28 अगस्त को लॉकडाउन वापस ले लिया गया है। ऐसे में 28 अगस्त को रद्द होने वाली ट्रेनों का भी...
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन अब चार दिन की जगह तीन दिन ही लॉकडाउन रहेगा। 28 अगस्त को लॉकडाउन वापस ले लिया गया है। ऐसे में 28 अगस्त को रद्द होने वाली ट्रेनों का भी परिचालन होगा। हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस अप व डाउन का परिचालन 20, 21 व 27 अगस्त को हावड़ा व बड़बिल से रद्द रहेगा। भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस अप व डाउन 20, 21 व 27 अगस्त को हावड़ा व भुवनेश्वर से रद्द रहेगी। पटना-शालीमार स्पेशल का परिचालन 20 व 27 अगस्त को पटना स्टेशन से रद्द रहेगा। शालीमार-पटना स्पेशल का परिचालन 21 अगस्त को शालीमार स्टेशन से रद्द रहेगा। यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 20 व 27 अगस्त को यशवंतपुर से रद्द रहेगा। हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल का परिचालन 21 अगस्त को हावड़ा से रद्द रहेगा।हावड़ा-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी अहमदाबाद एक्सप्रेस : हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल का परिचालन हावड़ा-राउरकेला के बीच 21 अगस्त को रद्द रहेगा। इस का परिचालन हावड़ा के बजाय राउरकेला स्टेशन से 22 अगस्त की सुबह होगा।हिजली व पुरुलिया में नहीं होगा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव : भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 19, 20, 26 व 27 अगस्त को हिजली और पुरुलिया स्टेशन में नहीं होगा। नई दिल्ली-भुवनेश्वर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 19, 20, 26, व 27 अगस्त को पुरुलिया और हिजली स्टेशन में नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।