जमशेदपुर से धनबाद-बोकारो की बसें शुरू, पुरुलिया में नहीं रुकेंगी
धनबाद के लिए मानगो बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो गया। शनिवार से शुरू हुई बस में पहले दिन 15 की जगह महज तीन बसें ही चलीं। रविवार को दो बसें रवाना हुईं। कम से कम एक बस में 20 यात्री हो रहे हैं...
धनबाद के लिए मानगो बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो गया। शनिवार से शुरू हुई बस में पहले दिन 15 की जगह महज तीन बसें ही चलीं। रविवार को दो बसें रवाना हुईं। कम से कम एक बस में 20 यात्री हो रहे हैं तभी रवाना किया जा रहा है।
बंगाल में नहीं रुकेगी : धनबाद-बोकारो के लिए जो बसें चली हैं, उसमें यह शर्त दी गई है कि पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) बाइपास रोड होकर ही बसों का ले जाना है। इसमें पुरुलिया या पश्चिम बंगाल के यात्रियों को बाइपास रोड में न तो सवार करना है और न ही उतारना है। इधर, रविवार को टाटा- रांची मार्ग पर आठ बसें ही चलीं। शनिवार को 11 बसें चली थीं। इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी कम है। रविवार के चलते चाईबासा, जामुदा और किरीबुरू की बसों में यात्रियों की संख्या अधिक थी, क्योंकि अधिकांश यात्री खरीदारी करने शहर आए थे। ट्रेनों के चलने पर बढ़ेंगे यात्री : बस संचालकों का मानना है कि ट्रेन से बस का लिंक है। जबतक ट्रेनें पूरी तरह से नहीं चलेंगी, तबतक बसों में यात्रियों की भीड़ नहीं बढ़ेगी। जिस तरह से कम यात्री हैं, उसमें बस मालिक नो लॉस नो प्रोफिट में गाड़ी चला रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।