Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBuilder cheated made Satalla instead of three

बिल्डर ने की धोखाधड़ी, तीन के बजाय साततल्ला बनाया

बिष्टूपुर कांट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर 01 में 0.412 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन एक अपार्टमेंट पर विवाद हो गया है। इसके जमीन मालिक 80 वर्षीय बुजुर्ग सुरजीत कुमार सरकार का आरोप है कि इसका नक्शा जमशेदपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 9 Feb 2020 08:41 PM
share Share
Follow Us on

बिष्टूपुर कांट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर 01 में 0.412 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन एक अपार्टमेंट पर विवाद हो गया है। इसके जमीन मालिक 80 वर्षीय बुजुर्ग सुरजीत कुमार सरकार का आरोप है कि इसका नक्शा जमशेदपुर अक्षेस से जी प्लस टू का पास हुआ, जबकि बिल्डर अनूप कुमार चटर्जी (प्रोपराइटर आविष्कार) गलत तरीके से जी प्लस सिक्स (सात तल्ला) बना रहे हैं। उनका कहना है कि इसका डेवलपमेंट एग्रीमेंट बिल्डर के साथ 30 दिसंबर 2011 को हुआ था, जिसमें जी प्लस टू के निर्माण की बात है। परंतु उनके मना करने के बावजूद चटर्जी मनमाने तरीके से नक्शा पास कराकर जी प्लस सिक्स बिल्डिंग का निर्माण करा रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने बेसमेंट भी बना दिया है, जिसकी कोई बात नहीं हुई थी। उनका दावा है कि 2011 के बाद उनके साथ कोई दूसरा डेवलपमेंट एग्रीमेंट नहीं हुआ है, पर चटर्जी ने 31 मई 2017 को उनके नाम से एक फर्जी पूरक एकरारनामा कर लिया है, जिसपर उनका दस्तखत भी नहीं है। उसी के आधार पर अक्षेस से बिल्डिंग परमिट नंबर 28847 जारी किया गया है। उनका दावा है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी और बाद में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी से की थी। परंतु उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। सरयू से शिकायत, मामला पहुंचा प्रशासन के पास : सुरजीत सरकार ने यह शिकायत विधायक सरयू राय से 7 फरवरी को की है। साथ ही उन्होंने फर्जी बिल्डिंग परमिट को रद्द करने की मांग की है। सरयू राय ने इस शिकायत को उपायुक्त के पास भेज दिया है। अब देखना है कि उपायुक्त इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें