पुस्तक मेले में युवा ढूंढ रहे पौराणिक कथा की किताबें
साकची रवींद्र भवन में पुस्तक मेले में रविवार को छुट्टी के कारण भारी भीड़ रही। युवा पौराणिक कथाओं में रुचि दिखा रहे हैं। सुमित सिंह जैसे पाठक पौराणिक किताबें खरीद रहे हैं और अपनी लाइब्रेरी बना रहे हैं।...
साकची रवींद्र भवन में लगे पुस्तक मेले में रविवार को छुट्टी होने के कारण काफी भीड़ रही। लोग परिवार के साथ मेले में पहुंचे। काफी संख्या में स्कूली बच्चे और युवा भी आए। युवा पौराणिक कथा और उससे जुड़े रहस्यों को जानने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। युवाओं में रामायण, महाभारत से लेकर वेद, पुराण को भी जानने की जिज्ञासा दिख रही है। हिंदी में मैथिलीशरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी, अज्ञेय से लेकर अनेक नामचीन साहित्यकारों की कई किताबों में पुस्तक प्रेमी रुचि दिखा रहे हैं। इसकी अच्छी रेंज पुस्तक मेले में मौजूद है। पौराणिक कथाओं को लेकर युवाओं में रुझान देखा जा रहा है। युवा भले ही पुस्तक खरीदे या न खरीदें, लेकिन किताबों को जरूर पढ़ रहे हैं। देवी-देवताओं की कहानियां और उसके नए ढंग से रचित किताबें युवाओं को खूब लुभा रही हैं। वहीं, मेले में पहुंचे विक्रेताओं का भी कहना है कि राम, शिव और अन्य देवी-देवताओं तथा पौराणिक पात्रों के इर्द-गिर्द बुनी नई कहानियों का बाजार बढ़ने लगा है। इसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा प्रतिशत में अगर देखा जाए तो युवा का रुझान पौराणिक कथाओं की ओर बढ़ रहा है।
सुमित सिंह ने बना ली है लाइब्रेरी
मेले में किताब खरीदने पहुंचे जुगसलाई के सुमित सिंह पौराणिक कथाओं की किताबें ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें 2016 से पौराणिक और रहस्यमयी किताबें पढ़ने और जानने का इच्छा जागी, हालांकि उन्होंने बताया कि वे करीब 6 वर्ष से ही किताब पढ़ने के शौकीन हैं। सुमित सिंह ने बताया कि वह जुगसलाई में अपना व्यवसाय चलते हैं और उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है। उन्होंने अपने घर में किताबों की एक लाइब्रेरी बना रखी है, जिसमें 60 से अधिक किताबें हैं। इनमें ज्यादातर पौराणिक कथाओं पर आधारित किताबें हैं। उन्होंने बताया कि आज भी उन्होंने अक्षत गुप्ता की द नागा वॉरियर्स, बैटल ऑफ गोकुल, सौरभ कुरेशीया की महाभारत आधारित पौराणिक रहस्य गाथा पर आधारित आवाहन, हरिंदर सिक्का की कॉलिंग सहमत, प्रेमचंद की निर्मला और धर्मवीर भारती की गुनाहों का देवता किताबें खरीदीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।