Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBlood Donation Camp Organized by Women s Welfare Committee in Sundernagar

महिला समिति के शिविर में 30 महिलाओं ने किया रक्तदान

फोटो-3 जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। महिला कल्याण समिति, सुंदरनगर की संस्थापक अंजलि बोस के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on

महिला कल्याण समिति, सुंदरनगर की संस्थापक अंजलि बोस के नेतृत्व में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर की खासियत यह रही कि इसमें युवाओं और महिलाओं की काफी भागीदारी रही। 30 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में लोयोला के युवा छात्र आर्यन मिश्रा (18) को फर्स्ट टाइम डोनर होने, जबकि रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए युवा सुप्रतिम बासु को सम्मानित किया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस नेता अपर्णा गुहा ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पप्पू वर्मा, सुंदरनगर थाना प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता बतौर अतिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर समिति की संयुक्ता चौधरी ने कहा कि आम तौर पर हिमोग्लोबिन कम होने से चाहकर भी कई महिलाएं रक्तदान नहीं कर पाती हैं। संयुक्ता ने कहा कि सरकार के स्तर पर महिलाओं के हिमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं रक्तदान कर सकें। वहीं, संस्था की संस्थापक सह सचिव अंजलि बोस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल इसका आयोजन किया जाता है। शिविर के आयोजन में शोभा मार्डी, बेबी दत्ता, दीपाली बासु, मंजू हलधर, रेखा शर्मा, पम्पा बरुआ, मोहिनी कुमार आदि की महती भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें