Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBlood Donation Camp Held in Jugsalai in Memory of Nirmal Bhardwaj

जुगसलाई में निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि पर 90 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर में श्री राणी सती सत्संग समिति द्वारा निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 105 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के तत्वावधान में निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि पर रविवार को जुगसलाई स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 90 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया और स्व. निर्मल भारद्वाज के परिजनों ओमप्रकाश, किशन, गोविंद, अदिति, और खुशी भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक बूंद रक्त किसी की जान बचा सकता है। कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और अजय कुमार अग्रवाल ने स्व. निर्मल भारद्वाज के योगदान और यादों को साझा किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. राऊ पात्रा, और वीबीडीए के डॉ. मिठू बोस आदि उपस्थित थे। शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें