भाजपा नेता समीर मोहंती ने थामा झामुमो का दामन, बहरागोड़ा से मिल सकता है टिकट
बहरागोड़ा से झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती हो सकते हैं। केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद शिबू सोरेन के रांची स्थित आवास पर उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया। भाजपा नेता समीर मोहंती के अपने समर्थकों के...
बहरागोड़ा से झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती हो सकते हैं। केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद शिबू सोरेन के रांची स्थित आवास पर उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया। भाजपा नेता समीर मोहंती के अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल होने से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी पर मुहर तो नहीं लगाई है, परंतु यह तय माना जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में समीर मोहंती ही झामुमो के उम्मीदवार होंगे। समीर मोहंती बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं। समीर ने आजसू उम्मीदवार के रूप में वर्ष 2004 और 2009 में चुनाव लड़ा। 2014 के विधानसभा चुनाव में झाविमो प्रत्याशी के रूप में उन्होंने दमखम दिखाया था। हालांकि, इस विधानसभा चुनाव में समीर मोहंती तीसरे नंबर पर थे। मगर भाजपा को कड़ी चुनौती दी थी। भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को 42, 618 वोट मिले थे, वहीं समीर मोहंती को 42,130 मत मिले थे। उस चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार कुणाल षाड़ंगी को 57,273 मत मिले थे और वे विजयी हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।