बिष्टूपुर बाजार में गली बंद करने पर भड़के दुकानदार, हंगामा
बिष्टूपुर बाजार में सोमवार को हंगामा हुआ जब कुछ लोगों ने गौरांगो होटल के पीछे की गली को बंद करने का प्रयास किया। स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई...
बिष्टूपुर बाजार में सोमवार दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया, जब गौरांगो होटल के पीछे की गली को कुछ लोगों ने बंद करने का प्रयास किया। गली में नाली को घेरकर ग्रिल लगा दिया गया। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होगी। स्थानीय दुकानदारों ने एकजुट होकर गली बंद करने का विरोध किया। इससे दोनों पक्ष में गली को लेकर विवाद होने लगा। लोगों ने बिष्टूपुर पुलिस और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को भी जानकारी दी। बिष्टूपुर थाना से कई पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और गली में काम बंद करा दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को थाना बुलाया है, ताकि वार्ता से समाधान हो सके। स्थानीय दुकानदारों ने जेएनएसी से सड़क व नाली का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में होटल किसी और के अधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।