Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBhagwat Katha Celebrated with Joyful Performances and Spiritual Teachings in East Singhbhum

भागवत कथा : श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह के साक्षी बने श्रद्धालु

पूर्वी सिंहभूम जिले में अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने गोपी-उद्धव संवाद, सुदामा चरित्र और रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया। 125 पुरोहितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 8 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन की ओर से साकची धालभूम क्लब ग्राउंड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने गोपी-उद्धव संवाद, सुदामा चरित्र एवं रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का मनोहर वर्णन किया। मंगलवार सुबह 6 बजे से 125 पुरोहितों ने यजमानों के साथ श्रीमद्भागवत का मूल पाठ किया। आचार्य ने कहा कि मामा कंस के वध के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने माता-पिता देवकी एवं वासुदेव को कारागार से मुक्त करवाया। इसके बाद उज्जैन जाकर गुरु संदीपनी ऋषि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण की। अल्पकाल में ही चौंसठ प्रकार की विद्याओं में निपुणता प्राप्त की और गुरु दक्षिणा को पूरा कर यमराज से उनके मृत पुत्र को वापस ले आए।

आचार्य ने जरासंध के साथ युद्ध के साथ रुक्मिणी विवाह प्रसंग भी सुनाए। कलाकारों ने श्रीकृष्ण एवं रुक्मिणी विवाह का जीवंत मंचन किया। श्रोता एवं दर्शक खुशियां मनाते हुए नाचने-गाने लगे एवं एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए मिठाइयां बांटने लगे। कथा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य ने श्रीकृष्ण के द्वारिकाधीश के रूप में समस्त लीलाओ का वर्णन किया। द्वारकाधीश और सुदामा के मिलन का जीवंत नाट्य मंचन देख श्रोता भाव विभोर हो उठे। कथा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रायोजक सुरेश भालोटिया, कुणाल भालोटिया, चिंटू भालोटिया ने सपरिवार भाग लिया। मौके पर एसिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, रामकृष्ण चौधरी, बीजू बाबू, जीवन नरेड़ी, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, सुनील देबुका, प्रकाश मोदी, दिलीप गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज केजरीवाल,विनोद खेमका, लालचंद अग्रवाल, पवन शर्मा, राजेश खेमका, श्याम खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिता अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें