मालगाड़ी से चावल चोरी का सरगना भद्रक से गिरफ्तार
झारसुगुड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी से 290 बोरा चावल की चोरी मामले में एक महीने से फरार मुख्य आरोपी रहमान को आरपीएफ की टीम ने ओडिशा के भद्रक से सोमवार को गिरफ्तार किया। दक्षिण-पूर्व जोन के आरपीएफ आईजी डीबी...
झारसुगुड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी से 290 बोरा चावल की चोरी मामले में एक महीने से फरार मुख्य आरोपी रहमान को आरपीएफ की टीम ने ओडिशा के भद्रक से सोमवार को गिरफ्तार किया। दक्षिण-पूर्व जोन के आरपीएफ आईजी डीबी कसार भी झारसुगुड़ा में मौजूद हैं। इधर चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने रहमान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मालगाड़ी से चावल की चोरी मामले में आरपीएफ अबतक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पूर्व राजेश व बल्ली को आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। घटना प्रकाश में आने के बाद राहुल साहू, कृष्णा साहू और टिंकू की गिरफ्तारी हुई थी। मालगाड़ी से चावल चोरी मामले में रेलवे बोर्ड ने सूचना तंत्र फेल होने के आरोप में दपू जोन के आरपीएफ आईजी समेत चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डीके मौर्या का तबादला किया था। जबकि झारसुगुड़ा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एलके दास को निलंबित किया गया था। मामले में दो सिपाही व एक एएसआई भी सस्पेंड हुए हैं। ओडिशा रेल पुलिस की टीम ने झारसुगुड़ा स्टेशन की सात नंबर लाइन की झाड़ी से 288 बोरा चावल बरामद किया था, जिसे संबलपुर से रांची जाने के दौरान रहमान के गिरोह ने मालगाड़ी से उतारा था। मामले में एक युवक नाम सामने आ रहा है, जो झारसुगुड़ा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी का करीबी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।