बासुदेव हांसदा बने आईईएल के नए सीईओ
इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड (आईईएल) के नए सीईओ बासुदेव हांसदा बनाए गए हैं। उन्हें टाटा पावर जमशेदपुर डिवीजन का चीफ ऑपरेशन भी बनाया गया है। निवर्तमान सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।...
इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड (आईईएल) के नए सीईओ बासुदेव हांसदा बनाए गए हैं। वे टाटा पावर जमशेदपुर डिवीजन के चीफ ऑपरेशन भी होंगे। निवर्तमान सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) के सीईओ के साथ ही चीफ ईस्टर्न रीजन जेनरेशन बनाए गए हैं। बासुदेव हांसदा को प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान सीईओ जगमीत सिद्धू ने उन्हें शुभकामनाएं दी। आईइएल के अधिकारियों ने नए सीईओ का स्वागत किया। सीईओ जगमीत सिद्धू ने कहा कि बासुदेव हांसदा योग्य नेतृत्वकर्ता हैं। उनके कार्यकाल में आईईएल बेहतर प्रदर्शन करेगा। प्रभार ग्रहण करने के बाद सीईओ बासुदेव हांसदा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने अनुभव, ज्ञान और मूल्यों को साझा किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीईओ ने कहा कि सभी के सहयोग से हर संभव बेहतर करने का प्रयास होगा। उल्लेखनीय है कि हांसदा पहले जमशेदपुर के चीफ ओएंडएम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।