नौशाद की मौत में बर्मामाइंस थाना प्रभारी लाइन क्लोज
गोलमुरी के नौशाद प्रकरण में बर्मामाइंस थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह को एसएसपी ने लाइन क्लोज कर दिया है। अभी किसी को बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी नहीं बनाया गया...
गोलमुरी के नौशाद प्रकरण में बर्मामाइंस थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह को एसएसपी ने लाइन क्लोज कर दिया है। अभी किसी को बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी नहीं बनाया गया है। नौशाद मामले की जांच सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर करेंगे। परिवारवालों का कहना है कि नौशाद के शरीर पर मारपीट के निशान पाए गए हैं और इसके लिए उन्होंने एसएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी को लिखित दिया है। इसकी जांच शुरू हो गई है। ये है मामला : गोलमुरी निवासी नौशाद को बर्मामाइंस पुलिस हिरासत में ले गई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया था। एमजीएम से उसे टीएमएच रेफर किया गया जहां से उसे बिना पूरी तरह ठीक हुए छुट्टी दे दी गई। उसके बाद ज्योंहि उसे घर ले जाया गया कि तब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी। घर से रिम्स ले जाने पर उसकी मौत हो गयी। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि हिरासत में ले जाने के बाद बर्मामाइंस पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और बाद में मौत हो गयी। इस मामले की शिकायत परिजनों कि ओर से मानवाधिकार आयोग से भी की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।