बड़बिल एक्सप्रेस की बोगियों को छोड़कर इंजन के दौड़ने की जांच शुरू
टाटानगर स्टेशन से रवाना बड़बिल एक्सप्रेस का कपलिंग जुगसलाई खरकई नदी के ब्रिज पर खुल गया। इससे इंजन आदित्यपुर पहुंच गया, जबकि बोगियां नदी के ब्रिज पर रह गईं। जांच के लिए कई अधिकारी टाटानगर पहुंचे और...
टाटानगर स्टेशन से मंगलवार शाम रवाना बड़बिल एक्सप्रेस का कपलिंग जुगसलाई खरकई नदी के ब्रिज पर खुल गया। इससे इंजन आदित्यपुर पहुंच गया, जबकि बोगियां नदी के ब्रिज पर खड़ी रह गईं। बड़बिल एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने एवं इंजन के आदित्यपुर पहुंचने के कारणों की जांच करने दक्षिण पूर्व जोन और चक्रधरपुर मंडल के कई अधिकारी शुक्रवार को टाटानगर पहुंचे। इससे टाटानगर के आधा दर्जन कर्मचारियों स्टेशन मास्टर, प्वाइंटमैन व अन्य को बुकअप कर पूछताछ के लिए लोको ट्रेनिंग सेंटर में बुलाया गया था। जबकि बड़बिल एक्सप्रेस के लोको पायलट और गार्ड से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। जानकार बताते हैं कि बड़बिल एक्सप्रेस के कपलिंग खुलने की जांच और पूछताछ शनिवार को भी जारी रहेगी, क्योंकि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से चक्रधरपुर मंडल के अधिकारियों को तत्काल जांच कर कारणों पर रिपोर्ट मांगी गई है। जानकार बताते हैं कि कपलिंग टूटने पर इंजन चालक को पता चल जाता है लेकिन बड़बिल एक्सप्रेस के मामले में ऐसा नहीं हुआ। टीम इसके भी कारणों की जांच कर रही है।
रेल कर्मचारियों में हड़कंप
मंगलवार शाम स्टेशन, यार्ड और वॉशिंग लाइन ड्यूटी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि परिचालन और कैरेज विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इधर, जांच टीम के अधिकारी टाटानगर में जमे हैं, क्योंकि ट्रेन परिचालन ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई के लिए जोन और मंडल मुख्यालय को अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। मालूम हो कि सुरक्षित परिचालन प्रावधान के अनुसार, ट्रेनों को रवाना करने से पहले कपलिंग हॉर्स पाइप एवं अन्य कई यंत्रों की जांच करना जरूरी है। बड़बिल एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने की सूचना से चक्रधरपुर और गार्डेनरीच के अधिकारी आश्चर्यचकित हैं। कपलिंग खुलने से ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।