बैंक कर्मचारी आज करेंगे देशभर में प्रदर्शन
जमशेदपुर में यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक की यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मार्च के अंतिम सप्ताह में दो दिन के लिए बैंक बंद रखेंगे। इसके पहले, शुक्रवार को देश भर में हड़ताल कर सरकार और बैंक प्रबंधन पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 7 March 2025 11:56 AM

जमशेदपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक की यूनियन के सदस्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मार्च के अंतिम सप्ताह में दो दिनों तक बैंक को बंद रखेंगे। इस बंद के पहले सरकार और बैंक प्रबंधन पर दबाव डालने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर सहित देश भर के विभिन्न बैंकों के संगठनों द्वारा हड़ताल किया जाएगा। जमशेदपुर में ये कर्मचारी सदस्य एकत्र होकर अपने प्रदर्शन के साथ अपनी मांगों पर चर्चा करेंगे और एक ज्ञापन भी बना कर बैंक के प्रबंधन को भेजेंगे ताकि इनकी मांगों को गंभीरता से लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।