Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBan on dumping of waste on forest land

वनभूमि पर कचरा डंपिंग पर लगाया रोक

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधा डेयरी के पास शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के कचरा डंपिंग वाहन द्वारा वन विभाग की जमीन पर फेंकने गई कचरा का आसपास के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। मामले की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 1 March 2020 05:46 PM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधा डेयरी के पास शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के कचरा डंपिंग वाहन द्वारा वन विभाग की जमीन पर फेंकने गई कचरा का आसपास के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा नगर निगम कर्मियों को वन भूमि का हवाला देते हुए वहां कचरा डंपिंग नहीं करने की हिदायत दी गई। जिसके बाद नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर कचरा फेंकने का काम तत्काल रोक दिया गया है। गौरतलब है कि आदित्यपुर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन भू माफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है, जबकि खाली पड़े भूखंड पर नगर निगम जैसे ही कचरा डंपिंग के लिए पहुंचता है, वैसे ही वन विभाग के कर्मचारी सक्रिय हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर हो रहे वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण को लेकर वन विभाग के कर्मचारी अब तक अनभिज्ञ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें