वनभूमि पर कचरा डंपिंग पर लगाया रोक
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधा डेयरी के पास शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के कचरा डंपिंग वाहन द्वारा वन विभाग की जमीन पर फेंकने गई कचरा का आसपास के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। मामले की सूचना...
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधा डेयरी के पास शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के कचरा डंपिंग वाहन द्वारा वन विभाग की जमीन पर फेंकने गई कचरा का आसपास के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा नगर निगम कर्मियों को वन भूमि का हवाला देते हुए वहां कचरा डंपिंग नहीं करने की हिदायत दी गई। जिसके बाद नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर कचरा फेंकने का काम तत्काल रोक दिया गया है। गौरतलब है कि आदित्यपुर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन भू माफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है, जबकि खाली पड़े भूखंड पर नगर निगम जैसे ही कचरा डंपिंग के लिए पहुंचता है, वैसे ही वन विभाग के कर्मचारी सक्रिय हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर हो रहे वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण को लेकर वन विभाग के कर्मचारी अब तक अनभिज्ञ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।