बागबेड़ा बड़ौदा घाट एवं जुगसलाई महाकालेश्वर घाट हुए एक
बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, जुगसलाई क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए एक अच्छी खबर है। जुगसलाई का महाकालेश्वर और बागबेड़ा का बड़ौदा छठ घाट को थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद की पहल पर समाजसेवी पप्पू सिंह व...
बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, जुगसलाई क्षेत्र के छठ व्रतियों के लिए एक अच्छी खबर है। जुगसलाई का महाकालेश्वर और बागबेड़ा का बड़ौदा छठ घाट को थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद की पहल पर समाजसेवी पप्पू सिंह व पार्षद किशोर यादव ने बालू व गड्ढे में छाई भरकर एक प्लेटफॉर्म की तरह मिला दिया है।
जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट समिति, रिवर व्यू सोसायटी, बागबेड़ा थाना प्रभारी एवं जनसहयोग से बागबेड़ा बड़ौदा छठ घाट एवं जुगसलाई महाकालेश्वर घाट को लगभग 300 ट्रैक्टर बालू बिछाकर मिला दिया गया है। अब इन दोनों घाटों पर लगभग एक लाख से ज्यादा लोग सूर्य देव को अर्घ्य दे सकेंगे। प्रत्येक वर्ष जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट को समंदर किनारा का रूप भी दिया जाता है। छठ के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी बागबेड़ा व बड़ौदा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बड़ौदा घाट जाने वाली सड़क के किनारे भी सफाई अभियान चलाया जायेगा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र चौहान, मुखिया जमुना हांसदा, बुधराम टोप्पो, पहाड़ सिंह, पंचायत सचिव निकुंज मंडल, सोसो यादव, सुबोध शर्मा, साईं राव, अमित शाह, नीरज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मोहनलाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।