Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBagbeda Urban Development Committee Demands Water Supply Implementation by July 2024

बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जून और हाउसिंग कॉलोनी में जुलाई में शुरू होगी जलापूर्ति: सुबोध झा

बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार से मिलकर ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर मांग पत्र सौंपा। अनिल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार से फंड की बात झूठ है और योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 28 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जून और हाउसिंग कॉलोनी में जुलाई में शुरू होगी जलापूर्ति: सुबोध झा

बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनिल कुमार से मिले और मांग पत्र सौपा। अनिल कुमार ने कहा भारत सरकार से बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में फंड उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार के सचिव पत्र भेजा हैं। सुबोध झा ने कहा योजना 15 महीना के अंदर में करने का एग्रीमेंट हुआ था लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा 26 जुलाई 2024 को पूरा कर लिया जाएगा और ग्रामीण जनता को 26 जुलाई 24 से पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था परन्तु फिर एक नया झूठ बोला जा रहा है कि, केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं दिया गया। सुबोध झा ने बताया कि, अनिल कुमार ने समिति के पदाधिकारी के सामने कहा था कि, ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जून से जुलाई में पानी 19 पंचायत के 113 गांव एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी सप्लाई होने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें