बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में शामिल हुए 929 अभ्यर्थी
बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 करीम सिटी कॉलेज मानगो में आयोजित की गई। परीक्षा में 1017 अभ्यर्थियों में से 929 ने भाग लिया। लड़कियों की संख्या अधिक थी। जीएनएम और...
बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 करीम सिटी कॉलेज मानगो कैम्पस में शनिवार को संपन्न हुई। परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12.30 बजे तक ली गई। इस परीक्षा में कुल 1017 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, परंतु उनमें से 88 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 929 छात्र-छात्रा ही शामिल हुए। परीक्षार्थियों में लड़कियां और लड़के दोनों शामिल हुए। हालांकि लड़कों की संख्या कम थी। दूसरी ओर, जीएनएम प्रवेश परीक्षा रविवार को दो केन्द्रों करीम सिटी कॉलेज मानगो और गुरु नानक हाई स्कूल मानगो में होगी। परीक्षा ढाई से पांच बजे तक चलेगी। इसके अलावा एएनएम प्रवेश परीक्षा रविवार को ही शहर के चार केन्द्रों पर होगी। इनमें करीम सिटी कॉलेज मानगो, जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स मानगो, गुरुनानक हाई स्कूल मानगो और डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल कदमा शामिल हैं। परीक्षा 10 से 12 बजे के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।