Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsB Ed Teachers Demand Salary Increase and Service Renewal from Kolhan University Officials

बीएड शिक्षकों ने मानदेय को लेकर केयू की वीसी से की मुलाकात

बीएड शिक्षकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता से मुलाकात की और सेवा नवीकरण तथा मानदेय भुगतान की मांग की। शिक्षकों ने वेतन वृद्धि की मांग की, जिसमें 57,700 रुपये प्रति माह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
बीएड शिक्षकों ने मानदेय को लेकर केयू की वीसी से की मुलाकात

बीएड शिक्षकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता समेत कुलसचिव तथा प्रॉक्टर से मुलाकात कर सेवा नवीकरण और मानदेय भुगतान की मांग की। इस दौरान महिला महाविद्यालय चाईबासा के बीएड शिक्षक डॉ. राजीव लोचन नमता के नेतृत्व में कुलपति, कुलसचिव, प्रॉक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षकों की मुख्य मांगों में वेतन वृद्धि 57,700 रुपये प्रति माह करने समेत सभी शिक्षकों का नवीकरण अति शीघ्र करने और वेतन भुगतान करना शामिल है। पदाधिकारियों ने समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। कुलपति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ. राजीव लोचन नमता, डॉ. बबीता कुमारी, डॉ. प्रीति देवगन, डॉ. शीला समद, डॉ. रितेश रंजन सिंह, डॉ. धनंजय कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें