Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAttack on Hospital In-Charge Jyoti Kumari in Ruheedih Serious Injuries Reported

रूहीडीह में महिला चिकित्सक पर कुदाली से जानलेवा हमला

एमजीएम थाना के रूहीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर शुक्रवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने विवाद के बाद कुदाली से उनके सिर पर वार किया। ज्योति की हालत गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 19 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
रूहीडीह में महिला चिकित्सक पर कुदाली से जानलेवा हमला

एमजीएम थाना के रूहीडीह में शुक्रवार सुबह आठ बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले का आरोप स्थानीय लोगों पर लगा है, जिनका एक दिन पहले ज्योति कुमारी से विवाद हुआ था। हमलावरों ने ज्योति कुमारी के सिर पर कुदाली से वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। चिकित्सा कर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि उनका घर अस्पताल परिसर में ही है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वे लोग घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी चार लोग अस्पताल परिसर में पहुंचे और बिना कुछ कहे अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। ज्योति कुमारी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्योति कुमारी परिवार के साथ अस्पताल परिसर में ही रहती हैं। हमले के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें