रूहीडीह में महिला चिकित्सक पर कुदाली से जानलेवा हमला
एमजीएम थाना के रूहीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर शुक्रवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने विवाद के बाद कुदाली से उनके सिर पर वार किया। ज्योति की हालत गंभीर...

एमजीएम थाना के रूहीडीह में शुक्रवार सुबह आठ बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले का आरोप स्थानीय लोगों पर लगा है, जिनका एक दिन पहले ज्योति कुमारी से विवाद हुआ था। हमलावरों ने ज्योति कुमारी के सिर पर कुदाली से वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। चिकित्सा कर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि उनका घर अस्पताल परिसर में ही है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वे लोग घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी चार लोग अस्पताल परिसर में पहुंचे और बिना कुछ कहे अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। ज्योति कुमारी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्योति कुमारी परिवार के साथ अस्पताल परिसर में ही रहती हैं। हमले के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।