विधानसभा चुनाव : दस बजे से मिलने लगेगा नतीजों का रुझान
23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आते-आते अंधेरा छा जाएगा। हालांकि नतीजों का रुझान सुबह दस बजे से ही मिलने लगेगा। आम तौर पर ईवीएम से मतगणना में जल्दी परिणाम की उम्मीद होती है। परंतु इसकी कागजी...
23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आते-आते अंधेरा छा जाएगा। हालांकि नतीजों का रुझान सुबह दस बजे से ही मिलने लगेगा। आम तौर पर ईवीएम से मतगणना में जल्दी परिणाम की उम्मीद होती है। परंतु इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी होते-होते तीन से साढ़े तीन बज जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि अनुमान है कि ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती में इतना वक्त तो लग ही जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच वीवीपैट में जमा पर्चियों की गिनती होगी। किस-किस वीवीपैट की पर्चियों की गिनती होगी इसका चयन लॉटरी की तरह होगा। इन पर्चियों को गिनने में करीब दो घंटे लगने का अनुमान है। इस प्रकार मतगणना समाप्ति और जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा होते-होते अंधेरा हो जाएगा, क्योंकि आजकल 5 बजे से ही अंधेरा छाने लगता है। लोकसभा चुनाव में तो प्रमाणपत्र सौंपते रात के 9 बज गए थे।
पश्चिम व जुगसलाई के लिए दो नए प्रेक्षक आएंगे : पूर्वी सिंहभूम जिले के हर विधान सभा क्षेत्र के लिए मतगणना के समय अलग-अलग प्रेक्षक रहेंगे। जमशेदपुर पश्चिम के लिए निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा और जुगसलाई के लिए श्री गवड़े प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक पार्थसारथी सेन शर्मा रहेंगे। पहले वे जमशेदपुर पश्चिम के भी प्रेक्षक थे। इसी प्रकार जुगसलाई और पोटका दोनों के प्रेक्षक पहले ई. सरावनवेलराज थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।