हेट स्पीच के मुकदमे में असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को नोटिस
जमशेदपुर के न्यायालय ने असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेजा है। बाबर खान द्वारा दायर मुकदमे में उन्हें 22 नवम्बर को अदालत में हाज़िर होने का आदेश दिया गया है। उन पर चुनाव प्रचार के...
जमशेदपुर।प्रथम श्रेणी न्यायिक दंड अधिकारी आलोक कुमार की अदालत ने असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेजा है और बाबर खान के द्वारा दायर मुकदमे में अपना पक्ष रखने को कहा है। न्यायालय ने यह भी आदेश जारी किया कि हाज़िर नहीं होने पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मामले क अगली तिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंड अधिकारी श्री आलोक कुमार ने नोटिस करते हुए मुकदमा के अभियुक्त असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को 22 नवम्बर को 24 को दिन शुक्रवार को जमशेदपुर न्यायालय में हाज़िर होने का दिया आदेश। इसकी जानकारी अधिवक्ता मोहम्मद जाहिद इकबाल ने दी। उनपर इन आरोपों के साथ मुकदमा दायर है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जमशेदपुर साकची स्थित बोधि मैदान में उन्होंने आपत्तिजनक भाषण दिया था। इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताते हुए मुकदमा दायर किया गया था। यह मुकदमा एआईएमआईएम नेता व प्रत्याशी बाबर खान ने दायर किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।