Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरArka Jain University Holds Memorial for Ratan Tata

अरका जैन में रतन टाटा की स्मृति में सप्ताह भर होंगे कार्यक्रम

अरका जैन यूनिवर्सिटी ने पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर शोकसभा आयोजित की। सभी ने मौन धारण किया और रतन टाटा के वाल म्यूरल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय ने उनके योगदान को मान्यता देते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 15 Oct 2024 05:48 PM
share Share

अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। विश्वविद्यालय परिसर के वाल ऑफ़ टाटाज़ में निर्मित रतन टाटा के वाल म्यूरल पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह म्यूरल यूनिवर्सिटी के अस्सिटेंट प्रोफेसर अनूप सिंह ने बनाया है। विश्वविद्यालय के निदेशक-सह-कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रतन टाटा एक सफल और प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ परोपकारी व्यक्ति थे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के लिए अद्भुत पहल की। परिसर निदेशक डॉ. अंगद तिवारी ने कहा कि रतन टाटा के व्यक्तित्व में सरलता, सौम्यता और सभ्यता भरी थी। उन्होंने रतन टाटा को भारत रत्न देने का मांगपत्र प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेजने की घोषणा की। विश्वविद्यालय ने रतन टाटा की स्मृति में पूरे सप्ताह विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, क्विज, फिल्म स्क्रीनिंग, भाषण समेत कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें