Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAppointment of Healthcare Workers in Government Hospitals Soon

अगले माह तक पूर्वी सिंहभूम को मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी

जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति मार्च तक की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 303 पदों पर संविदा पर नियुक्ति होगी। परीक्षा 4 से 7 फरवरी को होगी। एएनएम के लिए सबसे अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
अगले माह तक पूर्वी सिंहभूम को मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी

जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी। मार्च तक सभी कर्मियों की नियुक्ति हो जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा पर 303 पदों पर नियुक्ति की जानी है। कुल 12 विभिन्न तरह के पदों के लिए यह नियुक्ति होनी है। इसके लिए 4 से 7 फरवरी तक लिखित दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी। इसके लिए शहर में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं। संविदा पर होने वाली इस नियुक्ति में सबसे अधिक पद 219 पर एएनएम-रसीएच की नियुक्ति की जानी है। वहीं, 49 पदों पर स्टाफ नर्स-आरसीएच के लिए नियुक्ति होगी। 14 पदों पर फार्मासिस्ट-आरबीएसके, 9 पदों पर ब्लॉक डाटा मैनेजर-आरसीएच, तीन पद पर जीएनएम-सीएचसी-एनसीडी क्लीनिक, तीन पद न्यूट्रीशनल काउंसलर-एमटीसी, एक पद स्टाफ नर्स-डीईआरईसी, एक पद डेंटल टेक्नीशियन-डीईआईसी, एक पद सोशल वर्कर-आरबीएसके, एक पद काउंसलर-जिला एनसीडी क्लीनिक, एक पद आप्थाल्मिक अस्सिटेंट और एक पद साइकाइट्रिक सोशल वर्कर पर लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

सबसे अधिक आवेदन एएनएम के लिए

इस परीक्षा में सभी पदों पर रिक्त पद से अधिक आवेदन आए हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन एएनएम के लिए ही आए हैं। वहीं, स्टाफ नर्स के लिए भी काफी संख्या में आवेदन आए हैं।

अस्पतालों में मरीजों को मिलेगी राहत

इन पदों पर नियुक्ति के लिए लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इन सभी पदों लोगों की संख्या कम होने के कारण परेशानी हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो और अधिक परेशानी हो रही थी। इन लोगों की नियुक्ति हो पाने से अस्पतालों में मरीजों को काफी राहत मिलेगी। नियुक्ति प्रक्रिया सिविल सर्जन द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें