जुगसलाई, मुसाबनी और धालभूमगढ़ में नियुक्त होंगे 10 डॉक्टर
जुगसलाई, मुसाबनी और धालभूमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति जल्द होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, सर्जन और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति...
जुगसलाई, मुसाबनी और धालभूमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति जल्द होगी। सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य केन्द्र्रों को आयुष्मान भारत योजना से जरूरत के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त करने का आदेश दिया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, सर्जन व मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है। इससे तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों में 22 और 24 जनवरी को अनुबंध पर 65 वर्ष के विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू होगा। जानकारी के अनुसार, अनुबंध पर नियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टरों को वेतन का भुगतान आयुष्मान योजना से इलाज के बदले स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलने वाली राशि से होगा। मालूम हो कि दिसंबर में उपायुक्त की जिलास्तरीय बैठक में 15 जनवरी तक अनुमंडल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुबंध पर डॉक्टर की सेवा लेने का आदेश दिया था, ताकि गंभीर मरीजों को रेफर न करना पड़े। दरअसल, जिले में डॉक्टरों की कमी है। इससे सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर बढ़ाने की कवायद जिला स्वास्थ्य विभाग में शुरू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।