Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरApplication Process for Reserved Seats in Private CBSE and ICSE Schools Starts January 2025

शहर के निजी स्कूलों में आरक्षित सीट पर आवेदन जनवरी से

शहर के निजी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में आरक्षित सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2025 से शुरू होगी। अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीपीएल बच्चों के लिए कुल 1750 आरक्षित सीटें हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 19 Nov 2024 05:17 PM
share Share

शहर के निजी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में आरक्षित सीट पर आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2025 से शुरू होगी। स्कूलों में इंट्री कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। पिछली बार की तरह इसबार भी आरक्षित सीटों पर आवेदन के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभिभावकों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर बीपीएल सीट पर आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू की जाएगी। स्कूलों में बीपीएल बच्चों के लिए कुल आरक्षित सीट 1750 है, जबकि इन सीटों पर लगभग 5000 से अधिक आवेदन आते हैं। ऑफलाइन आवेदन के बाद प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता था। इस कारण विभाग की ओर से 2023-24 में इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभिभावकों द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद ही नामांकन के लिए आवेदन विभाग से स्कूलों को भेजा जाएगा। हालांकि, स्कूल भी अपने स्तर से सर्टिफिकेट की जांच करेगी। इसके बाद अभिभावकों को नामांकन के लिए बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें