Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरAnnual Sports Meet Urja 25 Concludes at NIT Jamshedpur with Thrilling Competitions

एनआईटी : एथलेटिक्स मीट में विद्यार्थियों ने दिखाए दमखम

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल सह एथलेटिक्स मीट 'ऊर्जा 25' का समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 28 Oct 2024 05:24 PM
share Share

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल सह एथलेटिक्स मीट ऊर्जा का रविवार को समापन हो गया। 25 अक्तूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। 24 अक्तूबर को ऊर्जा 25 के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 25 अक्तूबर को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। उस दिन लंबी कूद, दौड़ जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

भव्य परेड और एथलेटिक्स स्पर्धा

26 अक्तूबर को संस्था के निदेशक गौतम सूत्रधार, उपनिदेशक प्रो. आरवी शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. आरपी सिंह, छात्र गतिविधि परिषद के अध्यक्ष प्रो. एकेएल श्रीवास्तव, डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. प्रभा चंद, डीन एलुमनी रिलेशंस प्रो. केबी यादव और मुख्य वार्डन लालजी प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में भव्य परेड का आयोजन हुआ। इसमें एनआईटी जमशेदपुर की सभी शाखाओं ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व खेल सचिव रोहित शर्मा ने किया। उनके नेतृत्व में सभी सुपर कोर छात्र मशाल लेकर दौड़े, जो टीम भावना और एनआईटी के जोश को प्रदर्शित कर रहा था। परेड के बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, भाला फेंक, दौड़ आदि रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। रविवार को समापन दिवस के रूप में अधिकांश एथलेटिक्स स्पर्धा के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने अपनी क्षमता और प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद ऊर्जा 25 के विजेता का नाम घोषित किया गया। तत्पश्चात विजयी टीमों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें