श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के खेल दिवस पर रंगारंग ड्रिल की प्रस्तुति
श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं का वार्षिक खेलकूद समारोह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. हसन इमाम मल्लिक थे। कार्यक्रम में कक्षा 4 से 7 तक के छात्रों ने...
श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं बिष्टूपुर, बागबेड़ा तथा घाघीडीह का वार्षिक खेलकूद समारोह सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पुरुष हैंडबॉल के मुख्य कोच डॉ. हसन इमाम मल्लिक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में कक्षा 4 से 7वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग ड्रिल प्रस्तुत किया। कदम ताल के चीफ कप्तान वैभव त्रिपाठी तथा हाउस कप्तान रूद्रांश सिंह, कौस्तुभ आनंद, विवेक कुमार, आदित्य गोप, अंकिता, मुस्कान झा, पलक कुमारी तथा प्रगति कुमारी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं का कदम ताल संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के सचिव पवन कुमार, डॉ. अंगद तिवारी, डीएन सिंह, रामाशीष शर्मा, अबनी कुमार के साथ-साथ बागबेड़ा स्कूल की प्राचार्या कृष्ण पांडेय एवं घाघीडीह विद्यालय की प्राचार्या पूजाकिरण मुंडा एवं बिष्टूपुर की उप प्राचार्या डॉ. रंजना कुमारी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।